trai sim niyam 2023 : बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए ट्राई (टेलीकॉम अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के तरफ से नए-नए नियम लाते रहते हैं, यहां पर एक और नियम लाया गया है इसके अनुसार अब आप एक आधार कार्ड या एक प्रूफ पर सिर्फ तीन सिम कार्ड ही ले सकते हैं.
मतलब अगर आपके नाम पर तीन सिम कार्ड है तो अब आप आगे अपने आईडी प्रूफ पर सिम कार्ड नया नहीं ले सकते हैं.
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं यह नियम क्या है और अगर आपके पास तीन सिम कार्ड से ज्यादा है तो आपको क्या करना होगा. साथ ही साथ अगर तीन सिम कार्ड ले चुके हैं और आप नया सिम कार्ड लेना चाहते हैं तो आपको क्या नियम अपनाना होगा सभी जानकारी शेयर करेंगे .
दोस्तों जो पहले नियम था उसके अनुसार आपएक आईडी प्रूफ से जो सिम ले सकते थे लेकिन अब इसे बदल दिया गया है अब आप एक आईडी प्रूफ पर सिर्फ तीन सिम कार्ड हीकाम में ले सकते हैं
पहले नियम था उसके अनुसार आप एक आईडी प्रूफ से 9 सिम ले सकते थे, लेकिन अब इसे बदल दिया गया है अब आप एक आईडी प्रूफ पर सिर्फ तीन सिम कार्ड हीकाम में ले सकते हैं.
यह नियम इसलिए लाया गया है क्योंकि एक आधार कार्ड पर 9-9 सिम उपयोग किया जाता था और साइबर अपराध को बढ़ावा मिलता था इसलिए जो है ट्राई की तरफ से एक नया नियम लाया गया है और यह नियम 1 अक्टूबर से पूरे भारत में लागू हो जाएगा.
आपके नाम पर तीन से अधिक सिम चालू हो तो क्या करे ?
अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि अगर मेरे आईडी प्रूफ पर अभी तीन से अधिक सिम चल रहा है तो क्या 1 अक्टूबर के बाद सिम बंद होना शुरू हो जाएगा.
तो हम आपको बताना चाहेंगे ऐसा कुछ नहीं होगा अगर आपकी आईडी प्रूफ पर अभी जो सिम एक्टिव है तो सभी सिम आपका चलता रहेगा.
लेकिन अगर अब आप जो नया सिम लेने जाएगा तो आपको नया सिम नहीं मिलेगा अगर आप नया सिम अब लेने जाएगा तो आपको सिर्फ तीन ही सिम कार्ड मिलेगा.
जैसे मान लीजिए अगर आपका नाम पर अभी पांच सिम है तो यह 5सिम आपका चलता रहेगा लेकिन वही अगर आप एक नया सिम लेने जाएगा तो आपको नया सिम नहीं दिया जाएगा .
इसके लिए आपको किसी और आईडी प्रूफ का उसे करना होगा जिसमें आप अपने मम्मी पापा या आप भाई बहन का भी आपआईडी प्रूफ काम में ला सकते हैं.
सिम कार्ड बंद कर के नया सिम मिलेगा ?
अगर आपके पास अभी तीन सिम कार्ड है तो आपको आगे नया सिम कार्ड आपके नाम पर नहीं दिया जाएगा यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा लेकिन आप सोचते हैं कि हमको नया सिम कार्ड लेना है तो इसके लिए क्या करना होगा .
इसके लिए आपके पास जो पुराना वाला सिम कार्ड है उसे बंद करवाना होगा आप कंपनी से बोलिएगा कि हमको बंद कर दीजिए तो बंद कर देगा उसके बाद आप नया सिम ले सकते हैं .
ऐसे और इसे मिलेगा तीन से अधिक सिम कार्ड
एक और नियम दोस्तों बनाया गया है अगर आप कोई कंपनी चलाते हैं आपको अधिक सिम कार्ड की जरूरी है तो आपको तीन से अधिक सिम दिया जाएगा लेकिन इसमें कोई नियम है.
नियम दोस्तों यह है अगर आप तीन से अधिक सिम काट लेते हैं तो वहां पर आपको अपने कंपनी का जीएसटी नंबर देना होगा और बताना होगा कि हम इस चीज के लिए सिम 3 से अधिक ले रहे हैं.