WhatsApp Pay : दोस्तों हमारा भारत बदल रहा है और हमारा भारत डिजिटल हो रहा है जैसा कि आप लोग को पता ही है अगर आप कहीं पर भी जाते हैं तो आप डिजिटल पेमेंट करना ही आप मोबाइल फोन से पेमेंट करना ही अच्छा समझते हैं।
आप सब्जी भी खरीदने जाते हैं तो वहां पर भी आपको ऑनलाइन पेमेंट करने का ऑप्शन मिल जाता है और आप ऑनलाइन पेमेंट कर देते हैं।
अभी तक आप ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए गूगल पे , फोन पे , पेटीएम का उपयोग करते होंगे, लेकिन अब आपके लिए बहुत बड़ा खुशखबरी आ चुका है जी व्हाट्सएप से आप किसी को मैसेज भेजते फोटो भेजते हैं आप इस व्हाट्सएप सेऑनलाइन पेमेंट कर पाएगा।
जी हां दोस्तों व्हाट्सएप ने अपना WhatsApp Pay लॉन्च कर दिया है। अब आप व्हाट्सएप से ही किसी को भी ऑनलाइन पैसा भेज सकते हैं किसी भी दुकान में पैसा कटवा सकते हैं।
शिक्षा संबंधित खबर के लिए WhatsApp Group से जुड़े, यहाँ क्लिक करे : Click Here
इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप WhatsApp Pay का use कैसे कीजिएगा मतलब आप व्हाट्सएप से ऑनलाइन पैसा किसी को कैसे भेजिएगा सभी जानकारी हम आपके साथ एक-एक करके शेयर करेंगे।
दोस्तों ऑनलाइन पेमेंट करने का बहुत ज्यादा फायदा है पहले तो आपको कॅश कहीं लेकर जाने की जरूरत नहीं होता है। साथ ही साथ अगर आप कहीं दूर जाते हैं तो आपके पास मोबाइल फोन रहता है आपके पास सभी पैसा use करने लायक रहता है।
दोस्तों ऑनलाइन पेमेंट करने का आपके पास बहुत सारा ऑप्शन होता है जिसमें आपको व्हाट्सएप पर भी आ चुका है। जिस पर पेमेंट करना काफी ज्यादा आसान है और काफी ज्यादा सुरक्षित है आप लोग को व्हाट्सएप पर तो भरोसा है ही जिस पर आप मैसेज भेजते हैं फोटो भेजते हैं उसे पर आप आप पैसा भी भेज पाएगा।
व्हाट्सएप का एक और अच्छा फीचर है दोस्तों अगर आप किसी कोगिफ्ट देना चाहते हैं तो आप गिफ्ट कार्ड के रूप में व्हाट्सएप पर से पैसा भेज सकते हैं
WhatsApp Pay क्या है।
हमारे बहुत सारे दोस्त के मन में चल रहा होगा कि यह WhatsApp Pay क्या है, तो जैसे आप लोग गूगल पे फोन पे उपयोग करते हैं वैसे ही अब आप व्हाट्सएप को व्हाट्सएप पे की तरह उपयोग कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर आप मैसेज जैसे भेज रहे थे फोटो भेज देते वैसे आप वह सब कीजिएगा साथ ही साथ आप ऑनलाइन पैसा भी किसी को भेज सकते हैं या ऑनलाइन पैसा मंगवा सकते हैं .
व्हाट्सएप पे में बहुत सारा ऐसा फीचर है जो आपको बहुत सारा पसंद आएगा एक-एक करके हम आपके साथ सभी फीचर के बारे में बताएंगे समझाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं .
WhatsApp Pay कैसे खोले
अगर आपकी मोबाइल फोन में व्हाट्सएप है तो आपके पास व्हाट्सएप पे भी होगा आप व्हाट्सएप से पैसा भेज सकते हैं पैसा मंगवा सकते हैं लेकिन अगर पहली बार आप इसका उपयोग कीजिएगा तो आपके यहां पर कुछ सेटिंग करना होगा आपको व्हाट्सएप पे को सेटअप करना होगा .
तो कैसे आपको व्हाट्सएप पे को सेटअप करना है वह मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बता देते हैं तो चलिए शुरू करते हैं .
- सब से पहेले अपने whatsapp में जाना है उसके बाद whatsapp में आपको उपर तिन डॉट दिखेगा उसपे क्लिक करना है
- तिन डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको payment का आप्शन दिखेगा उसपे क्लिक करना है
- उसके बाद आपको whatsapp pay खोलने के लिए आपको अपना बैंक सेलेक्ट करना है
- उसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल्स दाल ले upi नंबर बना लेना है
- पहले से अगर upi उपयोग करते होगे तो वही पुराना वाला आपका upi नम्बर हो जायेगा
- जैसे आप अपना मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल वेरीफाई कर लेते है
- उसके बाद आप अपना whatsapp से पैसा भेज सकते है और पैसा माँगा सकते है
WhatsApp से पैसा कैसे भेजे
मैं आपके ऊपर बताया हूं कैसे आपको व्हाट्सएप पे को सेटअप करना है वैसे अगर आप कर लेते हैं तो उसके बाद आपको पैसा भेजना बहुत ज्यादा आसान है . यहां पर आपको ऑप्शन मिल जाएगा सेंड पेमेंट का और qr कोड स्कैन का तो आप दोनों तरीके से पैसा भेज सकते हैं . आप किसी के मोबाइल नंबर डालकर पैसा भेज सकते हैं या आप दुकान में जाते हैं तो वहां पर कर कोड को स्कैन करके पैसा भेज सकते हैं .
जैसे आप व्हाट्सएप में जैसे आप फोन पर गूगल पर पेटीएम में पैसा भेजते थे वैसे ही आपके यहां पर ऑप्शन दिख जाएगा आप पेमेंट कर सकते हैं .
जैसे आप पेमेंट करते हैं तो यहां पर आपको कैशबैक भी मिलता है आप कैशबैक भी ले सकते हैं पेमेंट करने के बाद यहां पर आपको कुछ पैसा आपको कैशबैक के तौर पर आपके अकाउंट में भेजा जाता है .
दोस्तों अभी सिर्फ आप व्हाट्सएप से किसी को पैसा भेज सकते हैं मंगवा सकते हैं लेकिन अगर आप रिचार्ज करना चाहते किसी के मोबाइल डीटीएच या कोई बिल पेमेंट करना चाहते हैं तो वह अभी इसमें ऑप्शन नहीं दिया गया है .